Thursday 12 January 2012

आइये!! आप हम सभी मिलकर जाति, धर्म, संप्रदाय, क्षेत्र आदि को भूलकर अपने देश में वास्तविक प्रजातंत्र लाने के लिए मिलकर आवाज उठाए! 

हम सभी व्यक्तियों, गैर सरकारी संगठनों और धारा 25 की गैर लाभ कंपनियों को "इंडिया पॉवर यूथ आंदोलन" के लिए आमंत्रित करते है की वो "अपराध, भ्रष्टाचार, आतंकवाद और महंगाई इत्यादी समस्याओ का निवारण कर भारत के आम आदमी को खुशी देने के लिए हमारे अभियान में शामिल हों!

Tuesday 3 January 2012

महंगाई के विरोध में

  • प्रत्यक्ष कर की चोरी को रोका जाए!
  • अप्रत्यक्ष कर को कम किया जाए !
  • कर एकत्र करने की बहेतर प्रणाली बनाई जाए जिससे कर की चोरी न की जा सके!  
  • दोहरी कर समस्या(Duble Taxation Problam) का हल किया जाए!

"अब हम सब साथ-साथ चलेंगे भारत का विकास करेंगे"

काले धन के विरोध में

काले धन को देश में लाया जाए और उसको शिक्षा, युद्ध सामाग्री, निर्माण और देसी उद्योगों के विकास में लगाया जाए!


जिससे:-

  • देसी उद्योग क्षेत्र मजबूत होगा!
  • भारतीय रुपया विदेशी मुद्राओ की तुलना में मजबूत होगा!
  • महंगाई कम होगी!
  • नए-नए रोजगार भी उत्पन्न होंगे और बेरोजगारी समाप्त होगी 
  • पडोसी देश दबाव नहीं बना पाएंगे और आक्रमण करने से डरेंगे! 
  • गरीबी समाप्त होगी!
  • शैक्षिक स्तर बढेगा और जनता का विकास होगा!
  • अर्थ व्यवस्था का विकास भी होगा!



काला धन देश में लाने का तरीका:-


विदेशी बैंको में जमा सारी काली संपत्ति को सरकारी सम्पति घोषित कर दिया जाए!



"अब हम सब साथ-साथ चलेंगे भारत का विकास करेंगे"